Email और Gmail में क्या अंतर होता है ?: Gmail और Email का नाम आज के समय में हर किसीने सुना है और हर कोई इसका इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिनको ये नहीं पता है की Gmail और Email में क्या अंतर है ? लेकिन में आज आपका कन्फूजन दूर करने वाला हु और बताने वाला हु की Gmail और email में क्या अंतर है।
और पढ़े : Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये
दोस्तों पुराने समय में जब किसीको मेल करना होता था तो वह डाकघर में अपनी मेल को पोस्ट करते थे जिसे पोस्ट किये जगह तक पहुंचने में बहुत समय लगता था और साथ ही हमें हमारे पोस्ट किये गए मेल का उत्तर जानने के लिए भी हमें वेट करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्युकी अभी हम एडवांस समय में रह रहे है जहा पर हमें एक सेकण्ड्स में मेल भेजने की आजादी मिलती है वह भी फ्री में।
ज्यादातर हम Email भेजने के लिए हम Gmail का इस्तेमाल करते है जो की गूगल का product है , Google ने Gmail को अपने कर्मचारियों के लिए बनाया था लेकिन 1 अप्रैल 2004 को यह सार्बजनिक कर दिया गया और हम आज तक इसका उपयोह कर रहे है। साथ ही Microsoft ने भी Hotmail लॉन्च किया है ईमेल भेजने के लिए लेकिन हम Gmail का इस्तेमाल ज्यादा करते है।
और पढ़े : TRP क्या होता है जाने बिस्तर में
हम आपको यह बतादे की Email का मतलब Electronic Mail होता है जिसे हम आसानी से एक Email id के जरिये किसीको भी ईमेल भेज सकते है। Email और Gmail में क्या अंतर है ये जानने के लिए आप पहले ये जानले दोनों क्या है। चलिए मई आपको बताता हु की Gmail क्या hai?

Gmail क्या है ? ( What is Gmail ? )
जैसा की मैंने आपको पहले बता दिया है की gmail को Google ने बनाया है और हम इसका इस्तेमाल करते है ईमेल भेजने के लिए। Gmail बस एक Platform है और हम जब Gmail में अकाउंट बनाते है तब हमको एक id मिलती है जिसे हम Gmail id बोलते है। हम इस Gmail id का इस्तेमाल किसी भी platform में कर सकते है एक Email id की तरह जिसके जरिये हम किसीको Email भेज सकते है। तो अब आपको पता चल गया होगा की Gmail बस एक Platform है और कुछ नहीं।
Email क्या है ? ( What is Email ? )
Email बस एक id होता है जिसका इस्तेमाल हम किसी भी Platform पर कर सकते है चाहे वो Gmail हो या Hotmail हो। हम Email id का इस्तेमाल करके Email भेज सकते है। और हमें कोई Email रेसिव करना होता है तो हम अपना Email id किसी को भी दे सकते है। Email id हमें Gmail , Hotmail , Yahoo mail या फिर अपनी खुद की domain से हम बना सकते है।
अब आप जान गए होंगे की Gmail और Email में क्या अंतर होता है। हम आपको बता दे की किसी Platform पर बनायीं गयी Email id के जरिये हम किसी भी Platform पर Email भेज सकते है। जैसे की हमारे पास Gmail से Gmail id मिला है तो हम उस Gmail id पर Yahoo mail platform से भी Email रिसीव कर सकते है। आसान भासा में अगर हम बोले तो Gmail एक Platform है और Email एक id और हम जो भेज रहे है उसे Mail कहते है।
4 Comments
Internet क्या है ?| Internet का मालिक कौन है ? - HindiHub - सब कुछ हिंदी में
(March 9, 2021 - 8:51 am)[…] और पढ़े : Gmail और Email में क्या अंतर है ? […]
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये ?
(March 10, 2021 - 5:10 pm)[…] और पढ़े : Gmail और Email में क्या अंतर है ? […]
अपने नाम का Ringtone कैसे बनाते है ?
(March 27, 2021 - 11:09 am)[…] और पढ़े : Gmail और Email में क्या अंतर होता है ? […]
IP Address क्या होता है ? What is IP Address (Hindi)
(March 27, 2021 - 11:10 am)[…] और पढ़े : Gmail और Email में क्या अंतर है ? […]